माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर जल्दी ही यूजर्स के लिए एक नए फीचर को लेकर के आने वाला है। इस फीचर के अपडेट होने के बाद यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि उनके ट्वीट पर कौन रिप्लाई करेगा और कौन नहीं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह फीचर काम कैसे करेगा। ट्विटर ने भी आधिकारिक तौर पर इस फीचर को लेकर बयान नहीं दिया है। ट्विटर के इस फीचर के बारे में रिवर्स इंजीनियरिंग एक्सपर्ट जेन मंचुन वोंग ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है। इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है। ट्विटर के इस फीचर को लेकर कई यूजर्स ने सवाल भी किए हैं क्या इस फीचर को ऑन करने के बाद पहले के रिप्लाई खत्म हो जाएंगे या फिर सिर्फ नई रिप्लाई बंद होगी। ट्विटर के इस फीचर का वोंग ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
Twitter is working on the ability to “Change who can reply” after the tweet has been published pic.twitter.com/1upVyafkmS
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) June 5, 2021
वोंग ने ट्विटर के सुपर फॉलो को लेकर भी ट्वीट किया है। ट्विटर यूजर्स सुपर फोलो फीचर की मदद से अपने यूजर्स से स्पेशल कंटेंट के लिए पैसे ले सकेंगे, हालांकि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स की उम्र कम-से-कम 18 साल होनी चाहिए और फॉलोअर्स 10,000 होने चाहिए। इसके अलावा 30 दिन के अंदर कम-से-कम 25 ट्वीट किए हों।