टेक कंपनी गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल में एक नया अपडेट आया है, जिससे यूजर्स को जीमेल में ईमेल एड्रेस को कॉपी करने में काफी आसानी होगी। हालांकि, अभी यह फीचर सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही है और बता दें कि फीचर को लेकर के गूगल की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।
मीडिया रिपोर्ट में आई हुई ख़बरों को आधार माने तो इस फीचर से जीमेल के एंड्रॉइड यूजर्स को ईमेल कंपोज़ करते वक़्त उस ईमेल आईडी पर टैप करना होगा जिसे यूजर्स कॉपी करना चाहते हैं। इतना करने के बाद आपको कॉपी और रिमूव का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि पहले किसी ईमेल को कॉपी करने के लिए उसे लॉन्ग प्रेस करना पड़ता था।
वैसे एक बार और आपको बता दें कि इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा गूगल की तरफ से अभी तक नहीं की गयी है।