केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसान और उनके समर्थन वाले समूहों ने पंजाब में दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ के टॉवर्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इस वजह से जिओ के उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो पंजाब में करीब जिओ के 1300 मोबाइल टॉवरों की पावर सप्लाई काट दी गयी है। आंदोलनकारी समूहों ने कुछ टॉवर्स के फाइबर केबल ही काट दी है। आपको बता दें कि, पंजाब में जिओ के करीब 9 हज़ार मोबाइल टॉवर हैं।
किसान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और उनकी मांग है कि कानूनों को रद्द किया जाए। किसानों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी समूह के प्रोडक्ट्स का भी बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
पंजाब में स्थिति कीतिनि ख़राब है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को किसानों वकिसान समूहों से आम लोगों के हित में इस तरह के कदम ना उठाने की अपील करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि, किसान बलपूर्वक व गैरकानूनी तरीके से टेलीकॉम कनेक्टिविटी को बंद कराने या कर्मचारियों व टेलीकॉम सर्विसेज़के टेक्निशियन के साथ मारपीट कर कानून को अपने हाथ में ना ले। टेलीकॉम सेवाओं को बाधित करने से छात्रों की पढाई प्रभावित होगी।