ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 ने निमिषा पांडे को हेड (हिंदी ऑरिजिनल) नियुक्त किया है। बता दें कि, इस भूमिका में निमिषा जी के प्रेजिडेंट (कंटेंट और इंटरनेशनल मार्केट्स) पुनीत मिश्रा को रिपोर्ट करेगी।
जी 5 से पहले निमिषा पांडे नेटफ्लिक्स में डायरेक्टर (इंटरनेशनल ऑरिजिनल) कैद तौर पर कार्यरत थी।
बता दें कि, जी 5 में निमिषा पर इस भूमिका के साथ जी 5 के लिए बेहतर ऑरिजिनल कंटेंट तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। निमिषा ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न में बतौर क्रिएटिव एक्सिक्यूटिव की थी और साल 2017 में ऑल्ट बालाजी की लॉन्चिंग के साथ वो डिजिटल में आ गयी।
निमिषा को इंडस्ट्री में 17 साल से अधिक समय का काम करने का अनुभव है।