‘झारखण्ड विधानसभा टीवी’ नाम से एक नया चैनल शुरू किया गया है, जिसपर झारखण्ड विधानसभा की कार्रवाई का लाइव प्रसारण किया जाएगा। आपको बता दें कि झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड विधानसभा टीवी स्टूडियो का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि, यह हम सभी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि चैनल का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में भी जनता के बीच सीधे संचार के माध्यम से विधानसभा की कार्यवाही के बारे में जागरूकता पैदा करना है। हमने देखा है कि ‘संसद टेलीविजन नेटवर्क’ के तहत लोकसभा और राज्यसभा के चैनल कितने सफल हुए हैं। लिहाजा इस चैनल को शुरू करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं आम जनता तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उनके चुने हुए प्रतिनिधि विधायिका में क्या कर रहे हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि, विधानसभा ने बदलते समय को स्वीकार किया है और सदन की कार्यवाही सीधे लोगों तक ले जाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि इससे पहले केरल ने सदन की कार्रवाई के प्रसारण के लिए ‘सभा टीवी’ को लांच किया था। मतलब झारखण्ड ऐसा दूसरा राज्य बन गया है जिसकी विधानसभा का अपना टीवी चैनल है।
वैसे आपको बता दें कि झारखण्ड विधानसभा की कार्रवाई का सीधा प्रसारण ‘झारखण्ड विधानसभा टीवी’ के साथ-साथ विधानसभा के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी होगा।