ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क) इंडिया द्वारा जारी दूसरे सप्ताह (9 जनवरी, 2021 से 15 जनवरी 2021) की रेटिंग के अनुसार, हिंदी जीईसी चैनलों पर प्रसारित होने वाले प्रोग्रामों में स्टार पर पर प्रसारित ‘अनुपमा’ 12105 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा जी टीवी पर प्रसारित ‘कुंडली भाग्य’ 11008 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं स्टार प्लस पर प्रसारित ‘इमली’ 10912 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।
बार्क इंडिया फ्री और पे प्लेटफॉर्म की अलग-अलग रिपोर्ट भी जारी करता है। अगर हम फ्री प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर जी अनमोल पर प्रसारित ‘तुझसे है राब्ता’ 8947 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा स्टार उत्सव पर प्रसारित ‘साथ निभाना साथिया’ 7808 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं जी अनमोल पर प्रसारित ‘कुंडली भाग्य’ 7785 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।
पे प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर स्टार प्लस पर प्रसारित ‘अनुपमा’ 12054 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है तो वहीं जी टीवी पर प्रसारित ‘कुंडली भाग्य’ और स्टार प्लस पर प्रसारित ‘इमली’ 10986 और 10900 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है।