हिंदी जीईसी चैनलों पर आने वाले धारावाहिकों में टीआरपी की रेस में बाजी मारी है स्टार प्लस पर प्रसारित प्रोग्राम ‘अनुपमा’ ने। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क) इंडिया द्वारा जारी चौथे हफ्ते (23 जनवरी, 2021 से 29 जनवरी, 2021) की रेटिंग के अनुसार, हिंदी जीईसी चैनलों पर आने वाले प्रोग्रामों में स्टार प्लस पर प्रसारित अनुपमा 12170 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा स्टार प्लस पर ही प्रसारित इमली और जी टीवी पर प्रसारित कुंडली भाग्य 11520 और 11129 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
फ्री प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर जी अनमोल पर प्रसारित तुझसे है राब्ता 9134 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके लावा जी अनमोल पर प्रसारित कुंडली भाग्य और स्टार उत्सव पर प्रसारित साथ निभाना साथिया 7621 और 7440 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
पे प्लेटफॉर्म पर स्टार प्लस पर प्रसारित अनुपमा 12098 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा स्टार प्लस पर प्रसारित इमली और जी टीवी पर प्रसारित कुंडली भाग्य 11501 और 11110 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है।