टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) की समीक्षा के लिए सरकार द्वारा गठित की गयी समिति ने सुझाव दिया है कि, व्यूवरशिप डाटा के लिए कम से कम 5 लाख घरों के सैंपल होने चाहिए। आपको बता दें कि, अभी 50 हज़ार घरों का सैंपल लिया जाता हैं।
मीडिया रिपोर्ट की खबरों के अनुसार, चार सदस्यीय समिति ने सुझाव दिया कि, ग्रामीण और दूर दराज के इलाकों को भी सैंपल में शामिल करना चाहिए।
पिछले साल 4 नवंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पत्ति की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। सरकार ने इस कमेटी का टीआरपी घोटाले के सामने आने के बाद किया था। अभी पीछे ही समिति ने अपनी रिपोर्ट सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौपी थी।