टेलीविज़न दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने अपने दो पूर्व अधिकारियों की गिरफ़्तारी के बाद अब अपना बयान जारी किया है। जारी बयान में बार्क ने कहा है कि, बार्क के पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई इस मामले में चल रही जांच का हिस्सा है और बार्क मैनेजमेंट कानून का पालन कराने वाली एजेंसियों का पूरा सपोर्ट व सहयोग जारी रखे हुए है। इस पर बार्क के लिए कोई और टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा।
आगे बार्क ने कहा कि, बार्क के हर एक कर्मचारी से आचार संहिता का पालन करने की उम्मीद की जाती है और इसमें किसी भी तरह का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हम यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि देश में टेलीविज़न दर्शकों की संख्या मापने का काम पूरी सटीकता और निष्ठां के साथ किया जा रहा है। अपने हितधारकों के लिए यह हमारी एक जिम्मेदारी है।
आपको बता दें कि टीआरपी मामले में बार्क इंडिया ,के पूर्वज सीईओ पार्थो दासगुप्ता और पूर्व सीओओ रोमिल रामगढ़िया को गिरफ्तार किया गया है।