प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टीआरपी स्कैम मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ टीवी चैनल्स की 32 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। इन चैनल्स में फ़क्त मराठी, बॉक्स सिनेमा और महा मूवी चैनल्स शामिल है, जिनकी करीब 32 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया गया है।
आपको बता दें के इन चैनल्स की संपत्ति मणि लॉन्ड्रिंग को लेकर के जब्त की गयी है। जब्त की गयी संपत्ति में बैंक जमा के अलावा मुंबई, इंदौर, दिल्ली और गुरुग्राम की जमीन, कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल यूनिट्स भी शामिल हैं।
प्रवर्तन निदेशालय का कहना है के इनमें से दो चैनल्स की मुंबई के 25 प्रतिशत दर्शकों तक जबकि तीसरे चैनल की लगभग 12 प्रतिशत दर्शकों तक पहुंच है। ईडी का आरोप है कि इन चैनल्स ने अपनी टीआरपी बढ़ा चढ़ाकर दिखते हुए अपने विज्ञापन रेवेन्यू को बढ़ाया है।
टीआरपी रेटिंग से ही पता चलता है कि किस चैनल्स को कितने दर्शक प्राप्त हो रहे है और फिर उस हिसाब से विज्ञापन की दर तय की जाती है। सीधा सा मतलब यह है कि चैनल्स कि रेवेन्यू में टीआरपी का बड़ा रोल है।