टीवी9 नेटवर्क ने बंगाल न्यूज़ मार्केट को कवर करने के लिए 24 घंटे का ‘टीवी 9 बांग्ला’ न्यूज़ चैनल लांच कर दिया है। टीवी9 का कहना है कि, यह चैनल प्रदेश की 10 करोड़ जनता की न सिर्फ आवाज़ बनेगा बल्कि राज्य की जनता को निष्पक्ष खबरें दिखाएगा। सिर्फ दर्शकों की फ़िक्र से जुडी हुई ख़बरों को ही प्रमुखता दी जाएगी।
टीवी9 नेटवर्क के अनुसार, टीवी 9 बांग्ला के पास इंडस्ट्री के अनुभवी पत्रकारों की टीम है। टीवी9 बांग्ला के पास हाईटेक स्टूडियो है और पश्चिम बंगाल के सभी 23 जिलों में चैनल के रिपोर्टर 24 घंटे न्यूज़ को पहुंचाने के लिए मौजूद हैं।
आपको बता दें कि, टीवी 9 बांग्ला के संपादक अनुभवी पत्रकार अंजन बंद्योपाध्याय है। बता दें कि, अंजन बंद्योपाध्यायको इंडस्ट्री में 32 सालों का अनुभव है। उनका पिछले कार्यकाल एबीपी में डिजिटल के संपादक के तौर पर था।
टीवी 9 नेटवर्क के सीईओ बरुण दास ने कहा कि, अपने यशस्वी भूत और अलग-अलग क्षेत्रीय गौरव से प्रेरित करने वाला पश्चिम बंगाल अब खुद को जीवित करने के लिए तैयार है और टीवी9 बांग्ला इस ऐतिहासिक नई डेवलपमेंट का साक्षी बनने के लिए यहां है। हम इस मार्केट में गेम चेंजर साबित होंगे।