टीवी9 नेटवर्क बांग्ला न्यूज़ मार्केट में कदम रखने की तैयारी में है। इसके लिए नेटवर्क जल्दी 24 घंटे का एक न्यूज़ चैनल ‘टीवी9 बांग्ला’ की शुरुआत करेगा। हालांकि चैनल को लांच करने से पहले नेटवर्क दिसंबर में न्यूज़ पोर्टल tv9bangla.com की शुरुआत करेगा।
टीवी9 नेटवर्क के सीईओ बरुण दास ने इस पर कहा कि, काफी समय पहले गोपाल कृष्ण गोखले ने कहा था कि ‘बंगाल आज जो सोचता है, वो भारत कल सोचेगा।’ लेकिन लगभग एक सदी बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यह कथन वर्तमान की तुलना में पश्चिम बंगाल के अतीत पर ज्यादा फिट बैठता है। बौद्धिक रूप से प्रगतिशील इस राज्य ने भारत ही नहीं बल्कि दुनिया को बेहतर प्रतिभावान लोग दिया हैं। हम मानते है कि राज्य और यहां के लोगों में अभी भी वही ज्ञान है और भविष्य में भी इसे बनाए रखेंगे, क्योंकि बंगाली विशिष्ट तर्कवादी भारतीय हैं और वे अपने आस-पास होने वाली हर चीज़ पर ध्यान देते हैं और लोग क्या कहते हैं इस पर भी वे अपनी नज़र बनाए रखते हैं। इसलिए स्वाभाविक रूप से वे ख़बरों के लिए तैयार हैं। सबसे जरुरी बात ये कि बंगाली को अपनी भाषा पर गर्व होता है और काफी हद तक वे अपनी भाषा में खबरों का इस्तेमाल करते हैं। लिहाजा टीवी9 की इच्छा है कि वह हर बंगाली के दिल और दिमाग में अपनी जगह बनाएं।
टीवी 9 नेटवर्क का यह नया न्यूज़ चैनल टीवी 9 बांग्ला अगले साल शुरुआत में लांच किया जाएगा।
बांग्ला न्यूज़ मार्केट में कदम रखेगा टीवी9 नेटवर्क
