भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ग्राहकों को फेक एसएमएस भेजने को लेकर के 8 टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना लगाया है। आपको बता दें कि इन कंपनियों में बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस जिओ, एमटीएनएल, टाटा टेलीसर्विसेस, वोडाफोन आईडिया (वीआई), वीडियोकॉन और क्वॉर्डरंट टेलीसर्विसेस शामिल हैं।
इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने साइबर क्रिमिनल्स को डिजिटल पेमेंट यूजर्स को फेक एसएमएस भेजने की इजाजत दी। मीडिया रिपोर्ट में आई हुई ख़बरों को आधार माने तो ट्राई ने इन सभी टेलीकॉम कमापनियों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने टेलीकॉम कमर्शल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रीफरेंस रेगुलेशन का उल्लंघन किया हैं।
आपको बता दें कि इन 8 टेलीकॉम कंपनियों पर ट्राई ने संयुक्त रूप से 35 करोड़ का जुर्माना लगाया है। सबसे अधिक जुर्माना ट्राई ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल पर 30.1 करोड़ रुपए का लगाया है।