इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम नॉन गेमिंग ऐप में दुनिया का सबसे अधिक डाउनलोड किये जाने वाला ऐप बन गया है। सेंसर टावर द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट को आधार माने तो जनवरी महीने में टेलीग्राम को 6.3 करोड़ डाउनलोड मिले और इसमें से 1.5 करोड़ डाउनलोड भारत से है। भारत के बाद टेलीग्राम को सबसे अधिक इंडोनेशिया में डाउनलोड किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी महीने में डाउनलोड के मामले में टेलीग्राम पहले नंबर पर है तो वहीं टिक टॉक दूसरे नंबर पर है। सिग्नल और फेसबुक तीसरे और चौथे स्थान पर है। इसके अलावा व्हाट्सऐप पांचवे स्थान पर है। .
व्हाट्सऐप की स्थिति इतनी ख़राब होने का एक कारण व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी भी है, जिसकी खूब आलोचना हो रही है। शायद यही वजह रही कि व्हाट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को आगे के लिए टाल दिया। वैसे अगर कहें कि व्हाट्सऐप की अणि प्राइवेसी पॉलिसी का फायदा दूसरे ऐप्स को मिला तो गलत नहीं होगा।
बता दें कि दिसंबर में टेलीग्राम टॉप 5 ऐप में भी शामिल नहीं था, लेकिन जनवरी में टेलीग्राम डाउनलोड के मामले में शीर्ष पर है।
टेलीग्राम के ही आधिकारिक बयान के अनुसार, जनवरी के पहले हफ्ते में टेलीग्राम के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 करोड़ थी
टेलीग्राम को मिले इतने डाउनलोड, पीछे हुए व्हाट्सऐप और टिक टॉक
New Delhi, 08, February, 2021, IBW Team