टेलीग्राम मैसेंजर ने वॉइस चैट्स 2.0 फीचर को लांच कर दिया है। इस फीचर से किसी चैनल पर लाइव वॉइस चैट्स के लिए लाखों यूजर्स एक साथ जुड़ पाएंगे।
कंपनी का कहना है कि इस अपडेट के बाद वॉइस चैट रिकॉर्डिंग, पार्टिसिपेंट की रिच लिस्ट, हैंड मैकेनिक्स को बढ़ाना, बच्चों को बोलने और सुनने और वॉइस चैट टाइटल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा पब्लिक ग्रुप और चैनल के एडमिन लाखों लाइव लिसनर्स के साथ वॉइस चैट कर पाएंगे।
आपको बता दें कि कंपनी ने इस फीचर की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में टेलीग्राम ग्रुप्स के लिए की थी।
इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स जिस ग्रुप या फिर चैनल का एडमिन है उस प्रोफाइल को खोले। प्रोफाइल ओपन करने के बाद तीन डॉट पर क्लिक करें और यहां से आप वॉइस मैसेज शुरू कर सकते हैं। इसके बाद जब आप वॉइस चैट पर लाइव हो जाते है तो आप एक बार फिर से तीन डॉट पर क्लिक करके स्टार्ट रिकॉर्डिंग के ऑप्शन पर जा सकते हैं। यहां आपसे जितने भी लोग बात करेंगे सभी की रिकॉर्डिंग हो जाएगी।