मल्टीमीडिया ऐप टेलीग्राम ऐप नए साल में अपनी पेड सर्विस को लांच करने वाला है। इसकी जानकारी खुद टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव ने दी है।
टेलीग्राम के फाउंडर व सीईओ पावेल दुरोव ने कहा है कि, बिजनेस को चलाने के लिए उन्हें 2021 में रेवेन्यू जेनरेट करने की जरुरत होगी। टेलीग्राम अगले साल से रेवेन्यू जेनरेट करेगा। हम 7 साल के दौरान तैयार किए गए अपने वैल्यू के हिसाब से ये काम करेंगे। अधिकत्तर यूजर्स इस बदलाव को नोटिस भी नहीं करेंगे। ऐप के फ्री फीचर आगे भी फ्री ही रहेंगे। इन पर किसी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया जाएगा। कंपनी ऐप में नए फीचर को जोड़ेगी जो बिजनेस टीम व पावर यूजर्स के लिए ही होंगे। इसमें कुछ फीचर प्रीमियम होंगे, जिसके लिए यूजर्स को पे करना होगा।
आपको बता दें कि, टेलीग्राम ऐप का उपयोग अधिकत्तर यूजर्स वेब सीरीज व फिल्मों को डाउनलोड करने के लिए कर रहे हैं। भारत में इसके अधिक लोकप्रिय होने का एक कारन यह भी है।