पंजाब में जिओ के मोबाइल टॉवरों में तोड़फोड़ को लेकर रिलायंस की तरफ से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में डाली गयी याचिका पर हाई कोर्ट ने पंजाब और केंद्र की सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।
बता दें कि रिलायंस ने अपनी याचिका में कंपनी के मोबाइल टावर और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कंपनी ने अपनी याचिका में कहा था कि, उपद्रवियों द्वारा की गयी तोड़फोड़ और हिंसक कार्रवाई से कंपनी के हज़ारों कर्मचारियों की जिंदगी खतरे में पड़ गयी है। पंजाब में जिओ के 1600 से अधिक मोबाइल टॉवरों को नुकसान पहुंचाया गया। इससे कंपनी को करोडो का नुकसान हुआ है।