भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक जनवरी 2021 से ई-ऑफिस प्लैटफॉर्म को अपना लिया है। इसको लेकर के ट्राई ने अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज़ को भी जारी किया है। जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म का उद्घाटन ट्राई के चेयरमैन डॉ. पीडी वाघेला ने किया। ट्राई का कहना है कि, कोरोना के समय में यह जरूरी है कि पेपर फाइल्स का कम से कम उपयोग ऑफिस में हो।
ई-ऑफिस को अपनाने के बाद अब ट्राई एक बड़ा पेपरलेस संस्थान बन गया है। यह बदलाव प्रबंधन में अधिक पारदर्शिता लाएगा और जवाबदेह बनाएगा। यह फिजिकल फाइल्स की स्टोरेज का खर्चा भी बचाएगा और साथ में ही फाइल्स के खोने की वजह से डाटा के ख़त्म होने के खतरे को भी कम करेगा। इसके अल्वा इसके जरिए अधिकारीयों को कहीं पर भी कभी भी फाइल्स उपलब्ध हो सकेगी। इससे कार्य कुशलता भी बढ़ेगी।