भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने 29 अक्टूबर 2020 को अपने भोपाल और बेंगलुरु के रीजनल ऑफिसेस से ऑनलाइन मोड के जरिए सीओपी यानी कंज्यूमर आउटरीच प्रोग्राम किया !
इसको लेकर के ट्राई ने अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज़ को भी जारी किया है ! ट्राई के अनुसार भोपाल के ऑफिस से किए सीओपी प्रोग्राम में मध्य प्रदेश के टेलीकॉम ग्राहक, राज्य के अलग-अलग गांवों से कॉमन सर्विस सेंटर इंचार्ज, कंज्यूमर एडवोकेसी ग्रुप के प्रतिनिधि, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारियों ने इसमें भाग लिया ! इस प्रोग्राम के दौरान मॉडर्न एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी को लेकर के प्रेजेंटेशन भी दी गयी ! इसके अलावा बेंगलुरु के ऑफिस से किए सीओपी को महाराष्ट्र के टेलीकॉम और ब्रॉडकास्टिंग ग्राहकों के लिए किया गया ! प्रोग्राम के दौरान ट्राई द्वारा निर्मित चैनल सिलेक्टर ऐप के फायदे ग्राहकों को गिनवाएं गए !
बता दें कि कोरोना की वजह से ट्राई अपने कंज्यूमर आउटरीच प्रोग्राम को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कर रहा है !
ट्राई ने ऑनलाइन सीओपी किया
TRAI