भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपने जयपुर के रीजनल ऑफिस से ऑनलाइन मीटिंग प्लेटफॉर्म के जरिए 26 नवंबर 2020 को साइबर सिक्योरिटी पर वेबिनार किया।
इस संबंध में ट्राई ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है। जारी किए नोटिस के अनुसार, वेबिनार के सत्र का उद्धघाटन गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. एस शांताकुमार ने किया। सत्र की शुरुआत ट्राई के जयपुर के रीजनल ऑफिस के एडवाइजर विनोद गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई।
सत्र के दौरान कोरोना के समय में साइबर हमले के खतरे के बारे में बताया गया और कैसे इससे बचा जा सकता है इस बारे में भी विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से बताया गया। ट्राई द्वारा आयोजित इस वेबिनार में अलग-अलग संस्थानों के प्राध्यापक सदस्य, शोध विधार्थी और छात्रों ने अपनी भागीदारी दी।
ट्राई ने साइबर सिक्योरिटी पर वेबिनार किया
New Delhi, 15-May-2021, By IBW Team