माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के एक ट्वीट की कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक लगाई जा चुकी है। बता दें के यह जैक डॉर्सी का पहला ट्वीट है जिसे उन्होंने 15 साल पहले ट्वीट किया था।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या खास है इस ट्वीट में जो इसकी बोली 2 करोड़ रुपए से अधिक लगाई जा चुकी है तो आपको बता दें कि जैक डॉर्सी की तरफ से किया गया यह ट्वीट ट्विटर के इतिहास का पहला ट्वीट है। जैक डॉर्सी ने अपने इस ट्वीट में लिखा था ‘जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर’ सिर्फ इसी के लिए ऑनलाइन बोली लगाई जा रही है।
आपको बता दें कि जैक डॉर्सी अपने पहले ट्वीट को यूनीक डिजिटल सिग्नेचर के तौर पर एक वेबसाइट को बेच रहे है। इसको लेकर के जैक डॉर्सी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया है, जहां पर वेबसाइट का लिंक दिया गया है। वेबसाइट पर जाकर के यूजर्स बोली लगा सकते है। बता दें कि इसमें ट्वीट के एक डिजिटल सर्टिफिकेट को दिया जाएगा, जिसपर जैक डॉर्सी का सिग्नेचर होगा।