माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को केंद्र सरकार ने किसानों के नरसंहार वाले हैशटैग पर नोटिस भेजा है और सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अगर ट्विटर ने सरकार की बात नहीं मानी तो कार्यवाही होगी।
बता दें कि, ट्विटर को यह नोटिस सुचना प्रोधोगिकी मंत्रालय की तरफ से भेजा गया है, जब उन 250 ट्विटर अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया गया, जिन्हे मंत्रालय की शिकायत के बाद ब्लॉक कर दिया गया था।
नोटिस में सरकार ने कहा है कि इस तरह के हैशटैग के साथ ट्विटर पर जो कंटेंट पोस्ट किया गया वो तथ्यात्मक तौर पर गलत था, जिसका सिर्फ एक मकसद नफरत पैदा करना था।
बीते 2 महीने से भी अधिक समय से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेट हुए है और केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 26 जनवरी की हिंसा के बाद से पुलिस भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये हुए है। दिल्ली की सीमाओं पर जहां किसान डेट हुए हैं, वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
ट्विटर को केंद्र सरकार ने भेजा नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला
New Delhi, 04-June-2021, by IBW Team