माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के विकल्प के तौर पर मेड इन इंडिया ऐप कू ऐप आ गया है। आपको बता दें कि कू ऐप इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कू ऐप पर अपना अकाउंट बनाया है और ऐप की चर्चा प्रधानमंत्री मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में भी कर चुके हैं।
आपको बता दें कि कू ऐप एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है जो कि मेड इन इंडिया है यानी इसे अगर भारतीय ट्विटर कहें तो गलत नहीं होगा। कू ऐप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा आठ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इस ऐप में भी ट्विटर की ही तरह शब्दों की एक सीमा है।
कू ऐप को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे वेब पर भी एक्सेस किया जा सकता है।