माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजरों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए नए-नए फीचर लेकर आता ही रहता है। इसी कड़ी में ट्विटर एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिसकी मदद से यूजर्स ट्वीट्स से भी शॉपिंग कर सकेंगे। दरअसल, कंपनी ट्वीट में एक शॉप बटन देने की तैयारी में है। यह बटन यूजर्स को ट्वीट में ही प्रोडक्ट की डिटेल उपलब्ध करवा देगा।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, इस शॉप बटन के जरिये मिलने वाली डिटेल में प्रोडक्ट का नाम, शॉप का नाम और प्रोडक्ट की कीमत जैसी डिटेल शामिल होंगी।
ट्विटर का यह फीचर रोल आउट होने के बाद निश्चित रूप से उन छोटे कारोबारियों व दुकानदारों को फायदा होगा जो ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं।
इसके अलावा अगर ट्विटर के आये अन्य फीचर की बात करें तो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक फीचर लेकर के आने वाला है, जिसके जरिए वो ट्विटर पर कंटेंट क्रेटर्स को पैसे कमाने का मौका देगा। यह फीचर ट्विटर पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद होगा जो अपने कंटेंट के एक्सेस के लिए यूजर्स से सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे।