माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने मोबाइल ऐप को री-डिजाइन किया है। इसके साथ ही ट्विटर ने अपने कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए मोबाइल ऐप पर आईस्पेसेस फीचर को भी शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार ट्विटर स्पेसेस टैब सर्च और नोटिफिकेशन आइकन के पास ही आईस्पेसेस टैब स्थित रहेगा। इसका मतलब है कि नेविगेशन बार में अब 4 की जगह 5 टैब मिलेंगे। बता दें कि ट्विटर स्पेसेस के इस अपडेट को सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है। अभी शुरुआत में सिर्फ 500 यूजर्स ही स्पेसेस के लिए नए टैब का उपयोग कर पाएंगे।
आपको बता दें कि ट्विटर स्पेसेस फीचर को ट्विटर जल्दी ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगा। ट्विटर स्पेसेस के रोल आउट होने के बाद यूजर्स ट्विटर स्पेसेस को श्रोता के तौर पर जॉइन कर सकते हैं। इसके अलावा जो यूजर्स एक दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं वो यूजर्स भी कन्वर्शेसन का लुत्फ उठा पाएंगे। यूजर्स को एक लिंक के माध्यम से इनवाइट किया जा सकेगा। बता दें कि ट्विटर स्पेसेस पर किसी भी समय 11 लोग जॉइन कर सकेंगे। इसमें होस्ट भी शामिल रहेगा।