माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया है।
अपने इस कदम को लेकर ट्विटर ने कहा है कि, ट्रम्प के अकाउंट से किये गए ट्वीट के करीबी अवलोकन के बाद हमने पाया कि, उन्हें किस तरह से लिया जा रहा था। आगे के खतरे को देखते हुए हमने उनका आकउंट स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही ट्विटर ने टीम ट्रम्प नाम के एक अकाउंट को भी बंद कर दिया है।
आपको बता दें कि, इससे पहले ट्विटर ने ट्रम्प के अकाउंट को 12 घंटे के लिए ब्लॉक किया था। हालांकि, इसके साथ ही ट्विटर ने चेतावनी भी दी थी कि, अगर भविष्य में ट्रम्प ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।
अमेरिका के कैपिटल भवन में हिंसा के बाद ही ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया था और साथ ही उनके तीन ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया था।
ट्विटर के अलावा फेसबुक ने भी ट्रम्प के अकाउंट पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।