माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 2021 विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। दरअसल, ट्विटर ने चुनाव के लिए एक वैश्विक टीम बनाई है जो स्थानीय भाषा के साथ इलेक्शन इंटीग्रिटी वर्क चलाएगी। इस टीम की भूमिका सेवा और प्लेटफॉर्म को बदलाव की कोशिशों से सुरक्षित रखना और ऐसी सामग्री से बचाना है जो हिंसा, विवाद और खतरों को उकसा सकें और ऑनलाइन नुकसान के जोखिमों को बढ़ा सकें।
Conversations about elections unfold on Twitter, and we are committed to ensuring the dialogue stays healthy. In the lead up to the #AssemblyElections2021 in India, here is what we'll be doing to make sure that happens ⬇️https://t.co/F2jn0riMuD
— Twitter India (@TwitterIndia) March 24, 2021
ट्विटर का कहना है कि हम ऐसी सामग्री को प्लेटफॉर्म से हटा देंगे जो गलत और भ्रमित करने वाली होंगी। इसमें चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के तरीकों के बारे में गलत सूचना या फिर ऐसी सूचना जिसका मकसद लोगों को डराना है। इन सबको ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म से हटाएगी।
चुनाव से संबंधित ट्वीट को लेकर ट्विटर ने सुझाव दिया कि, अगर यूजर्स किसी चीज़ के बारे में निश्चित या निश्चिंत नहीं है तो उसे साझा ना करें। बिना भरोसे वाली खबर के साझा करने से उसे और भी फैलने में मदद मिलती है।
इसके साथ ही ट्विटर ने यह भी कहा कि चुनाव की सटीक जानकारी के लिए इलेक्शन इन्फॉर्मेशन प्रॉम्प्ट का उपयोग करें। यह बांग्ला, तमिल, मलयालम, असमिया, हिंदी और इंग्लिश में भी उपलब्ध है। सभी से अपील करते हैं कि खुद को ट्विटर के नियमों से वाकिफ कर ले। अगर कुछ ऐसा है जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसकी रिपोर्ट करें।
आपको बता दें कि, बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बचे है।