माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए नए फीचर्स और अपडेट को लेकर आता ही रहता है। इसी कड़ी में ट्विटर ने अपने यूजरों के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स डायरेक्ट मैसेज में वॉइस मैसेज भी भेज सकेंगे। आपको बता दें कि यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स लिए उपलब्ध हो गया है। इस फीचर से यूजर्स अधिकतम 140 सेकंड तक का ही वॉइस मैसेज भेज सकेंगे।
इस नए फीचर को लेकर के ट्विटर इंडिया के मैनेंजिंग डायरेक्टर मनीष महेश्वरी ने कहा कि, भारत ट्विटर के लिए प्राथमिकता वाला देश है और इसलिए वे लगातार नए फीचर को टेस्ट कर रहे हैं और सेवा पर यूजर्स के अनुभव से सीख रहे हैं। हम देश में डीएम में वॉइस मैसेज लाकर के काफी उत्सुक हैं। इससे लोगों को खुद को व्यक्त करने का एक नया तरीका मिलेगा।
वैसे आपको बता दें कि वॉइस मैसेज फीचर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी पहले से ही उपलब्ध है।