आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने यूनियन बजट पेश किया, जिसमें हर क्षेत्र लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गयी। बजट में डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए घोषणा की गयी कि डिजिटल लेन देन में लोगों को अब छूट दी जाएगी। बता दें कि डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देन के लिए 1500 करोड़ रुपए की योजना का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें डिजिटल लेन देन को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा।
आपको बता देन कि कोरोना काल में डिजिटल लेन देन का प्रचलन काफी बढ़ गया है। फुटपाथ से लेकर के शॉपिंग मॉल तक सब जगह डिजिटल लेन देन को अपनाया जा रहा है। अब सरकार डिजिटल लेन देन पर कैशबैक देकर के डिजिटल लेन देन को और बढ़ावा देगी। इसको लेकर के लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। इसके लिए एक खास अभियान चलाया जाएगा।
आज पेश हुए बजट में उन लोगों को थोड़ी निराशा जरूर हुई है जो स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि स्मार्टफोन पर कस्टम ड्यूटी को 2.5 फीसदी बढ़ा दिया गया है जो कि एक अप्रैल से लागु हो जाएगी। इससे देश के बाहर से आने वाले स्मार्टफोन महंगे हो जाएंगे।