टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने डिजिटल पेमेंट्स को सुरक्षित करने के लिए लांच किया है ‘सेफ पे’ फीचर। इस फीचर के जरिए ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड के मामलों में कमी आएगी ऐसा एयरटेल ने दावा किया है।
आपको बता दें कि, एयरटेल की तरफ से भारत के पहले इनोवेशन एयरटेल सेफ पे को जारी किया गया है, जिससे बैंकिंग फ्रॉड, फिशिंग और पासवर्ड की घटनाओं को रोका जा सकेगा।
एयरटेल सेफ पे का उपयोग करने के लिए यूजर्स को एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को ओपन करना होगा और इसके बाद बैंकिंग सेक्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सेफ पे पर क्लिक करना होगा और टॉगल बटन पर टैब करके इनेबल करना होगा। अब आपको यूपीआई और नेट बैंकिंग को चेक करना होगा।
एयरटेल सेफ पे को एक्टिव करने के बाद अगर यूजर्स एयरटेल पेमेंट बैंक यूपीआई से पेमेंट करते हैं तो आपको 4 डिजिट का पिन देना होगा। इसके बाद ही पेमेंट पूरा हो सकेगा।
एयरटेल ने अपने इस फीचर के साथ यूजर्स की सुरक्षा को बढ़ाया है।