केंद्र सरकार द्वारा जारी सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई गाइडलाइन्स पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपनी चिंता जाहिर की है।
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक प्रेस स्टेटमेंट को साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि डिजिटल मीडिया के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन्स से उन तौर तरीकों में बदलाव होगा जिसके तहत इंटरनेट पर पब्लिश खबरें प्रकाशित की जाती है। इसके साथ ही एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने इससे भारत में मीडिया की स्वतंत्रता का उल्लंघन होने की भी चिंता जताई।
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपने प्रेस नोट में कहा कि, इन गाइडलाइन्स से केंद्र सरकार को देश में कहीं भी प्रकाशित किसी भी खबर को ब्लॉक करने व उसे डिलीट करने और बदलने का अधिकार मिल जाएगा। इन गाइडलाइन्स में पब्लिशर्स को एक शिकायत निवारण प्रक्रिया अपनाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इन गाइडलाइन्स से डिजिटल न्यूज़ मीडिया और पूरे मीडिया पर गैर तार्किक पाबंदियां लगने की आशंका है।
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने यह भी कहा कि इन नियमों को लागू नहीं किया जाना चाहिए और सभी संबंधित लोगों से बात की जानी चाहिए।
The Editors Guild of India is concerned about the notification of Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021. pic.twitter.com/7J2fFnZ5De
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) March 6, 2021