पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती के दूरदर्शन और आकाशवाणी के डिजिटल चैनलों को साल 2020 में 100 फीसदी से अधिक की बढ़ौतरी मिली है। पीआईबी द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, साल 2020 में डीडी और आकाशवाणी के डिजिटल चैनलों को एक अरब से अधिक व्यूज और 6 अरब से अधिक वॉच मिनट मिले हैं।
आपको बता दें कि, साल 2020 में डीडी और आकाशवाणी के डिजिटल चैनलों को भारत के बाद पाकिस्तान से सबसे अधिक दर्शक प्राप्त हुए हैं। पाकिस्तान के बाद अमेरिका का स्थान है। इसके अलावा अगर साल 2020 के सबसे लोकप्रिय डिजिटल वीडियो की बात करें तो इसमें स्कूली छात्रों के साथ पीएम मोदी की बातचीत, गणतंत्र दिवस की परेड और शकुंतला देवी की वीडियो शामिल है।
साल 2020 में ही संस्कृत भाषा कंटेंट के लिए प्रसार भारती यूट्यूब चैनल को शुरू किया गया। इसके अलावा मन की बात यूट्यूब चैनल को भी बनाया गया। बता दें कि मन की बात यूट्यूब चैनल पर मन की बात के क्षेत्रीय संस्करण को अपडेट किया जाता है। मन की बात का ट्विटर हैंडल भी है, जिसके फॉलोअर्स की संख्या 67 हज़ार से अधिक है।
साल 2020 के दौरान न्यूज़ ऑनएयर के यूजर्स की संख्या में 25 लाख से अधिक की बढ़ौतरी हुई और साथ ही प्लेटफॉर्म को 30 करोड़ से अधिक व्यूज भी मिले। डीडी नेशनल और डीडी न्यूज़ के अलावा प्रसार भारती के टॉप 10 डिजिटल चैनल्स की बात करें तो इसमें डीडी सह्याद्री, डीडी चंदना, डीडी बांग्ला और डीडी सप्तगिरि भी शामिल है। इसके साथ ही प्रसार भारती आर्काइव्स और डीडी किसान भी टॉप 10 में शामिल हैं।