पब्लिक ब्रॉडकास्टर्स प्रसार भारती की फ्री डीटीएच सेवा डीडी फ्री डिश के सब्सक्राइबर्स की संख्या 40 मिलियन से अधिक हो गयी है।
जनवरी 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, डीडी फ्री डिश अपने सब्सक्राइबर्स को 161 चैनल उपलब्ध करवा रहा है, जिसमें से 91 दूरदर्शन के चैनल है। दूरदर्शन के इन 91 चैनलों में भी 51 एजुकेशनल चैनल्स हैं, जिन्हें कोरोना महामारी के दौरान ही शुरू किया गया हैं। इसके अलावा डीडी फ्री डिश पर 70 प्राइवेट चैनल भी है। बता दें कि, डीडी फ्री डिश ऑल इंडिया रेडियो के ऑडियो प्रोग्राम कंटेंट को भी 48 सैटेलाइट रेडियो चैनल्स के माध्यम से उपलब्ध करवाता है।
Happy to note that @freedish_dd now has an estimated base of more than 40 Million Households as per the latest FICCI-EY Media Entertainment Annual Report for 2021.
— Shashi S शशि शेखर (@shashidigital) March 26, 2021
आपको बता दें कि, स्टार इंडिया, वायकॉम 18 , जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेस और सोनी नेटवर्क्स इंडिया जैसे बड़े ब्रॉडकास्टर्स भी अपने कंटेंट को डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध करवा रहे हैं। जी अनमोल, सोनी पल, स्टार उत्सव और कलर्स रिश्ते जैसे चैनल्स को डीडी फ्री डिश पर अच्छी खासी दर्शकों की संख्या मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को माने तो यही वजह है कि इन चैनलों ने साल 2020 में 300 से 400 करोड़ रुपए तक का रेवेन्यू विज्ञापन से हासिल किया था और यह रेवेन्यू साल 2021 में 1000 करोड़ रुपए तक पहुचने की उम्मीद है।
वैसे डीडी फ्री डिश के सब्सक्राइबर्स में इजाफा होने का एक कारन यह भी हो सकता है कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण ग्राहकों को पे टीवी चैनल्स पर भी फ्रेश कंटेंट देखने को नहीं मिल रहा था। यह भी एक बड़ा कारण था कि पेड सब्सक्राइबर्स में कमी आई और डीडी-फ्री-डिश के सब्सक्राइबर्स में बढ़ौतरी हुई। यही कारण था कि साल 2020 में टेलीविज़न सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में 7 फीसदी तक की कमी आई।
फिक्की इवाई मीडिया एंटरटेनमेंट रिपोर्ट 2021 को आधार माने तो साल 2025 तक डीडी-फ्री-डिश पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 50 मिलियन से अधिक हो जाएगी।
आपको बता दें कि, डीडी-फ्री-डिश को प्रसार भारती ने 16 दिसंबर 2004 को शुरू किया था। पहले इसे डीडी डायरेक्ट प्लस के नाम से जाना जाता था।