पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने अपने डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) प्लेटफॉर्म डीडी फ्री डिश के खाली पड़े एमपीईजी-4 स्लॉट्स के लिए टीवी चैनल्स से आवेदन मांगे है। आपको बता दें कि यह आवेदन 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 की अवधि के लिए मांगे गए हैं।
प्रसार भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस जानकारी को साझा करते हुए बताया है कि आवेदन के लिए अंतिम तिथि 12 मार्च 2021 है।
Notice inviting applications for allotment of vacant MPEG-4 slots of DD Free Dish DTH Platform for the period from 01.04.2021 to 31.03.2022. Last day for receiving application is 12.3.2021. @freedish_dd https://t.co/kvVaBFk5Ow
— Prasar Bharati प्रसार भारती (@prasarbharati) February 23, 2021
प्रसार भारती द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, जिन चैनलों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त है सिर्फ उन्हीं चैनलों को डीडी फ्री डिश स्लॉट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडकास्टर भी ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, लेकिन सिर्फ वही जिन्हे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त है।
डीडी फ्री डिश के इस स्लॉट्स के लिए ऑनलाइन ई-नीलामी प्रक्रिया 16 मार्च 2021 से शुरू होगी।