डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों के हंगामे के बीच आज कांग्रेस के दोनों सदनों ने बाइडन और कमला हैरिस की जीत पर मुहर लगा दी है। बता दें कि अब 20 जनवरी को जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर लेंगे शपथ। ट्रम्प ने अपनी हार स्वीकार करते हुए 20 जनवरी को बाइडन को सत्ता के व्यवस्थित हस्तांतरण की बात कही। ऐसा पहली बार है जब ट्रम्प ने अपनी हार स्वीकार की हो। अबतक ट्रम्प चुनावों में धांधली का आरोप लगा रहे थे।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा कांग्रेस की कार्यवाही को बाधित भी किया गया, जिसकी वजह से बुधवार देर रात कार्यवाही दुबारा शुरू की गयी। बता दें कि, हिंसा की वजह से चार मौतें हुई और इलाके में कर्फ्यू भी लगा दिया गया।
संसद में दो घंटे तक चली कार्यवाही को सांसदों ने अपना समर्थन दिया। यहां तक की उन्होंने एरिजोना व पेंसिल्वेनिया में निर्वाचन सम्बन्धी आपत्तियों को भी ख़ारिज कर दिया। सीनेट ने 6 मतों के मुकाबले 93 मतों से एरिजोना के चुनाव नतीजों पर आपत्ति को स्वीकार किया तो वहीँ प्रतिनिधि सभा ने इसे 121 के मुकाबले 303 मतों से ख़ारिज किया।
आपको बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उनपर यह कार्रवाई कंटेंट रेगुलेशन को तोड़ने के आरोप में की गयी है। बता दें कि, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने ट्रम्प के अकाउंट को 24 घंटे के लिए बंद किया है तो ट्विटर ने 12 घंटों के लिए। ट्विटर ने तो ट्रम्प के कुछ ट्वीट को भी हटाया है।