तहलका नाम की पत्रिका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल के मामले में गोवा की एक अदालत 27 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि, तरुण तेजपाल पर अपनी कथित सहकर्मी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। तेजपाल पर आरोप लगा है कि उन्होंने साल 2013 में समाचार पत्रिका तहलका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गोवा के एक होटल की लिफ्ट में अपनी पूर्व सहयोगी का यौन उत्पीड़न किया था। हालांकि, तरुण तेजपाल इन आरोपों को नकार चुके है।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, कोर्ट ने इस मामले में 8 मार्च को अंतिम दलीलें सुनी। मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी। इसी दिन अदालत अपना फैसला भी सुनाएगी।
बता दें कि, गोवा के अपराध शाखा ने तरुण-तेजपाल के खिलाफ फ़रवरी 2014 में 2846 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था।