एमाजोन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव का बवाल अभी कम भी नहीं हुआ था की एमाजोन की ही वेब सीरीज मिर्जापुर भी विवादों में घिर गयी है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चिलबिलिया भुइली निवासी अरविन्द चतुर्वेदी ने सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर के आरोप लगाया है कि, सीरीज में मिर्जापुर को गलत ढंग से प्रस्तुत किया है। इस वजह से जगह की छवि ख़राब हुई है और धार्मिक व सामाजिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है।
आपको बता दें कि, मिर्जापुर के निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोंदालिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए, 504 और 505 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार का इस पुरे मामले पर कहना है कि, शिकायतकर्ता अरविन्द चतुर्वेदी का आरोप है कि, सीरीज में गाली गलौज और अवैध संबंधों को दिखाया गया है। शिकायत के आधार पर सीरीज के निर्माताओं और ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर महीने में मिर्जापुर का दूसरा सीजन रिलीज़ हुआ था। मिर्जापुर-2 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येन्द्रु शर्मा और श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं।