ओटीटी प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते विवाद को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एमाजोन प्राइम वीडियो से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
सीरीज के एक विवादित सी को लेकर के तांडव के निर्माताओं से सफाई मांगी गयी है। बता दें कि, विवादित सीन को लेकर के तांडव के निर्माताओं को सोमवार तक सफाई देने को कहा गया है।
आपको बता दें कि, भाजपा के विधायक राम कदम ने सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ हिन्दू देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत घाटकोपर पुलिस स्टेशन में दर्ज भी करवाई है। वेब सीरीज तांडव को बैन करने की मांग भी जोरो पर है।
तांडव के बढ़ते विरोध के बीच एक खबर यह भी है कि, इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान के घर के बाहर उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि, प्राइम वीडियो की यह वेब सीरीज 15 जनवरी को रिलीज़ हुई है। सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धुलिया, जीशान आयूब, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में हैं। यह वेब सीरीज एक पॉलटिकल ड्रामा है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफ़र कर रहे है।