टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दिसंबर 2020 के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 854 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है। आपको बता दें के, पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 1035 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, तीसरी तिमाही के दौरान उसके घरेलु कारोबार की आय 25.1 प्रतिशत बढ़कर के 19007 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी। यह किसी भी तिमाही के दौरान कंपनी की घरेलु कारोबार में अबतक की सबसे अधिक आय है।
कंपनी के अनुसार, उसने इस तिमाही में डिजिटल टीवी में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 5.8 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है और तिमाही में चार लाख से अधिक डिजिटल टीवी ग्राहकों को जोड़ा हैं।
आपको बता दें कि, भारती एयरटेल के ग्राहकों में भी लगातार तेजी से बढ़ौतरी हो रही है। अभी पीछे ही ट्राई द्वारा जारी टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 33 करोड़ से अधिक हो चुकी हैं।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, भारत और दक्षिण एशिया गोपाल विट्टल ने कहा कि, पूरे साल के दैरान कंपनी को काफी उतर चढ़ाव से जूझना पड़ा है। इसके बावजूद तिमाही के दौरान हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हमारे पोर्टफोलियो के सभी हिस्सों ने मजबूत प्रदर्शन किया है।
दिसंबर तिमाही में एयरटेल को हुआ फायदा
New Delhi, 20-December-2021, By IBW Team