बॉलीवुड की पन्गा क्वीन कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। कंगना का यह अंदाज़ उनकी आने वाली फिल्म थलाईवी के ट्रेलर लांच पर भी दिखा। ट्रेलर लांच के दौरान जब कंगना से महाराष्ट्र सरकार और उनके बीच पीछे हुए कहासुनी को लेकर के सवाल किया गया तो कंगना ने बड़ी ही बेबाकी से बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि, बहुत सारी चीज़े मेरी ज़िन्दगी में हो रही थी लेकिन ये मेरा वाकई मानना है, आप हमारे इतिहास में देख लीजिए। जो भी एक नारी का अपमान करता है उसका पतन निर्धारित है। इतिहास साक्षी है। रावण ने सीता का अपमान किया। कौरवो ने द्रोपदी का अपमान किया। मैं उन देवियों के करीब भी नहीं हूँ लेकिन मैं एक महिला हूँ। मैं अपने लिए बोल रही हूँ। मैं किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया है। एक महिला के तौर पर मैंने बस अपनी ईमानदारी की रक्षा की है। तब मेरा अपमान किया गया। मैं इस पर बहुत यकीन करती हूँ कि जब भी आप किसी महिला का अपमान करते है तो आपका पतन निश्चित है।
आपको बता दें कि, कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच का विवाद पिछले वर्ष का है जब 9 सितम्बर 2020 को कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी ने कुछ हिस्सों को अवैध बताते हुए तोड़फोड़ की थी। ऑफिस के तोड़े जाने के बाद से ही कंगना महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हो गयी थी।
कंगना की आने वाली फिल्म थलाईवी की बात करें तो फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को विजय ने डायरेक्ट किया है और इसमें कंगना के अलावा अरविन्द स्वामी, भाग्यश्री, राज अर्जुन और मधु बाला मुख्य भूमिका में दिखेंगे।