सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई’ को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, कोर्ट ने व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म को गैरकानूनी तरीके से सर्कुलेट करने पर रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि फिल्म के ब्रॉडकास्ट राइटर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने हाईकोर्ट क रुख करते हुए आरोप लगाया था कि फिल्म की कई पायरेटेड कॉपी और विभिन्न वीडियो क्लिप अनधिकृत रूप से देखने, डाउनलोड और स्टोरेज करने के लिए बड़े पैमाने पर जनता के बीचसर्कुलेट की जा रही हैं। पायरेसी के चलते इसके लाइसेंसधारी और फिल्म में विभिन्न राइट्स होल्डर्स के हित गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।
हाईकोर्ट ने कहा कि अनधिकृत रूप से स्टोरेज, पुनरुत्पादन, संचार, प्रसार, सर्कुलेट करना, कॉपी करना, बेचना या बेचने की पेशकश करना या व्हाट्सऐप या किसी अन्य तरीके से फिल्म की उपलब्ध कॉपी या इसके किसी हिस्से को उपलब्ध कराना जी के कॉपीराइट का उलंघन हो सकता है। इसके साथ ही कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिया है कि फिल्म की पायरेटेड कॉपी बेचने वालों के अकाउंट सस्पेंड करें, उन्हें टर्मिनेट करें और स्थाई रूप से डिलीट करें। इसके साथ ही साथ ही कोर्ट ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देशित किया है कि वे जी के साथ अपराधियों की सब्सक्राइबर डिटेल्स साझा करें, ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
आपको बता दें कि सलमान की यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 और जी की ही पे पर व्यू सर्विस जीप्लेक्स पर रिलीज हुई। फिल्म के मेकर्स द्वारा साझा किये गए आंकड़ें के अनुसार फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन करीब 108 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की वजह से मेकर्स को काफी नुकसान भी हुआ है।