फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म से कोरोना की फर्जी ख़बरों को रोकने के लिए दो नए फीचर को रोल आउट किया है। इंस्टाग्राम द्वारा रोल आउट किए गए नोटिफिकेशन फीचर से यूजर्स को कोरोना वायरस से जुडी हुई ख़बरों का अपडेट मिलेगा। दरअसल, इंस्टाग्राम यूजर्स को कोरोना से जुडी हुई ख़बरों को भरोसेमंद स्रोत से उपलब्ध करवाएगा।
इंस्टाग्राम की तरफ से कहा गया है कि, पहले जिन इलाकों में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है, वहां के लोगों को इंस्टाग्राम के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम नए फीचर द्वारा साझा की जानकारी डब्ल्यूएचओ और हेल्थ अथॉरिटी से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा इंस्टाग्राम के दूसरे फीचर के जरिए कोरोना से संबंधित गलत जानकारियों को प्लेटफॉर्म से हटाने का काम किया जाएगा। इसके लिए कोरोना से जुडी हुई गलत ख़बरों की लेबलिंग की जाएगी।