हिंदी जीईसी चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में स्टार प्लस पर प्रसारित धारावाहिक ‘अनुपमां’ है दर्शकों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय।
बार्क इंडिया द्वारा जारी 47वें हफ्ते (21 नवंबर 2020 से 27 नवंबर 2020) की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार प्लस पर प्रसारित धारावाहिक ‘अनुपमां’ का साप्ताहिक एवरेज मिनट ऑडियंस 12539 है तो वहीं जी टीवी पर प्रसारित कुंडली भाग्य और स्टार उत्सव पर प्रसारित साथ निभाना साथिया का साप्ताहिक एवरेज मिनट ऑडियंस 12075 और 10665 है।
आपको बता दें कि बार्क इंडिया फ्री और पे प्लेटफॉर्म की अलग-अलग रिपोर्ट भी जारी करता है। अगर हम फ्री प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर स्टार उत्सव पर प्रसारित साथ निभाना साथिया साप्ताहिक एवरेज मिनट ऑडियंस 8186 के साथ शीर्ष पर है तो वहीं जी अनमोल पर प्रसारित कुंडली भाग्य और स्टार उत्सव पर प्रसारित ये रिश्ता क्या कहलाता है साप्ताहिक एवरेज मिनट ऑडियंस 7702 और 5024 के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
पे प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर स्टार प्लस पर प्रसारित धारावाहिक ‘अनुपमां’ साप्ताहिक एवरेज मिनट ऑडियंस 12502 के साथ शीर्ष पर है तो वहीं जी टीवी पर प्रसारित कुंडली भाग्य और जी टीवी पर प्रसारित कुमकुम भाग्य साप्ताहिक एवरेज मिनट ऑडियंस 12034 और 9986 के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है।