मैसेगिंग ऐप व्हाट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर के लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्रोधोगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सऐप के हालिया बदलावों को लेकर के व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथार्ट को पत्र लिखा है। बता दें कि, पत्र में नई डाटा पॉलिसी को लेकर के व्हाट्सऐप के सीईओ से जवाब मांगा गया है। वैसे इस सम्बन्ध में अभी तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
इसके अलावा 21 जनवरी को सुचना प्रोधोगिकी पर संसद की स्थायी समिति की होने वाली बैठक में व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर चर्चा होगी। बैठक में फेसबुक और ट्विटर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि, व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि, अगर आपकी निजता प्रभावित हो रही है तो आप व्हाट्सऐप को डिलीट कर दीजिए। याचिका में कहा गया था कि, व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर सरकार को एक्शन लेना चाहिए।