लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक 13 साल से कम उम्र वाले यूजर्स के लिए नया इंस्टाग्राम को लांच करने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो इंस्टाग्राम के दो वर्जन होंगे। एक नया वर्जन 13 साल से कम उम्र वालों के लिए होगा। इसके अलावा दूसरा वर्जन 13 साल से अधिक उम्र के यूजर्स के लिए होगा।
वैसे शायद नया इंस्टाग्राम का यह नया वर्जन इसलिए भी लाया जा रहा होगा क्योंकि मौजूदा इंस्टाग्राम के वर्जन पर 13 साल से कम उम्र के बच्चों को इंस्टाग्राम के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है। हालांकि, अभिभावकों की देख रेख में वो इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम कि इस वर्जन में पैरेंटल कंट्रोल भी दिया जा सकता है। इसके अलावा इंस्टाग्राम के इस वर्जन का काम इंस्टाग्राम के हेड एडम मोस्सेरी देखेंगे। बता दें कि अभी पीछे ही इंस्टाग्राम ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में यह बताया था कि वो अपने प्लेटफॉर्म को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाएगा। लेकिन तब इंस्टाग्राम ने यह खुलासा नहीं किया था कि वो 13 साल से कम उम्र वाले यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का नया वर्जन लेकर आएगा।