वरिष्ठ टीवी पत्रकार अंजन बंदोपाध्याय का कल (रविवार) रात को कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार करीब एक महीने पहले अंजन बंदोपाध्याय कोरोना की चपेट में आ गए थे। स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें घर ले आया गया था, लेकिन उनकी हालत फिर बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दोबारा से अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वेंटीलेटर पर रखा गया था, जहां रविवार को रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
आपको बता दें कि अंजन बंदोपाध्याय जी के रीजनल चैनल ‘जी 24 घंटा’ में संपादक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे और इसके साथ ही उनपर ही डिजिटल के अलावा चैनल के इनपुट और आउटपुट की भी जिम्मेदारी थी।