पूर्व टिक टॉक इंडिया के हेड निखिल गांधी को मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, टर्की और साउथ एशिया का हेड बनाया गया है। निखिल गांधी के लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार, उन्होंने मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, टर्की और साउथ एशिया के टिक टॉक हेड के तौर पर इस साल जनवरी में चार्ज संभाला है। आपको बता दें कि निखिल गांधी ने टिक टॉक इंडिया और साउथ एशिया के हेड के तौर पर अक्टूबर 2019 में टिक टॉक को ज्वाइन किया था।
बाइटडांस के स्वामित्व वाले शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक का भारतीय बिजनेस पिछले साल बंद हो गया था जब भारत सरकार ने कई चाइनीज ऐप्स के साथ लोकप्रिय चाइनीज शॉर्ट वीडियो ऐप टिक टॉक को भी बैन कर दिया था। इससे टिक टॉक के भारत में दो हज़ार कर्मचारियों को परेशानी हुई थी। बता दें कि, शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक टॉक दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है। टिक टॉक के दुनियाभर में 689 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स हैं।
आपको बता दें कि, टिक टॉक से पहले निखिल गांधी टाइम्स नेटवर्क के प्रेजिडेंट और सीओओ के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके है। इसके अलावा निखिल द वॉल्ट डिज्नी कंपनी में भी वाइस प्रेजिडेंट की भूमिका के तौर पर कार्य कर चुके हैं।