वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद नेटफ्लिक्स का पासवर्ड दोस्तों के साथ शेयर करना आसान नहीं होगा। दरअसल, नेटफ्लिक्स का पासवर्ड काफी शेयर होता है दोस्तों व जान पहचान के लोगों के बीच। इसी को रोकने के लिए नेटफ्लिक्स एक फीचर लेकर आ रहा है।
होता क्या है कि एक ही अकाउंट को अलग-अलग डिवाइस पर कई यूजर्स एक्सेस कर रहे होते हैं। इसे रोकने के लिए नेटफ्लिक्स जो फीचर लेकर के आ रहा है, इससे एक समय पर अकाउंट को एक ही डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकेगा। मतलब अगर यूजर्स ने किसी के साथ पासवर्ड शेयर किया है तो दोनों एक साथ प्लेटफॉर्म पर कंटेंट स्ट्रीम नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा नए अपडेट के बाद हर बार यूजर्स के पास एक मैसेज भी आएगा।
इस फीचर को लेकर के नेटफ्लिक्स की तरफ से कहा गया है कि इससे अकाउंट सिक्योरिटी में काफी मदद मिलेगी। बता दें कि अभी इस तरह का फीचर ओटीटी प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
नेटफ्लिक्स के प्लान्स की बात करें तो नेटफ्लिक्स अपने यूजरों के लिए मोबाइलप्लस प्लान की टेस्टिंग कर रहा है। इसकी कीमत 299 रुपए होगी। इस प्लान के साथ यूजर्स नेटफ्लिक्स को मोबाइल के साथ-साथ कंप्यूटर, मैक और मैकबुक पर भी एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा नेटफ्लिक्स का एक 199 रुपए वाला भी प्लान है, लेकिन 199 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स का एक्सेस सिर्फ मोबाइल पर ही मिलेगा।