लोकप्रिय गेम पबजी के फैंस का इंतज़ार ख़त्म होने वाला हैं। मीडिया रिपोर्ट में आ रही ख़बरों को आधार माने तो दिसंबर के पहले हफ्ते में गेम को भारत में रिलॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से गेम के रिलॉन्च को लेकर के कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। बता दें कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी कमिंग सून लिखा हुआ आ रहा है।
कुछ महीनों पहले भारत सरकार ने PUBG मोबाइल कि साथ-साथ कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था। बैन लगने कि बाद सॉउथ कोरियन कंपनी ने चीन से भारत में इस गेम के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को वापस ले लिया था।
आपको बता दें कि PUBG के भारत में रिलॉन्च से पहले ही पबजी मोबाइल इंडिया के लिए प्री रजिस्ट्रेशन को शुरू कर दिया गया है। एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स PUBG के भारतीय वर्जन को खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।