टीआरपी मामले में पुलिस ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें पुणे के रायगढ़ से गुरुवार को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि, टीआरपी मामले में यह 15 वीं गिरफ़्तारी है। इससे पहले बार्क के पूर्व सीओओ रोमिल रामगढ़िया को गिरफ्तार किया गया था। टीआरपी मामले में बार्क से जुड़े व्यक्तियों में यह दूसरी गिरफ़्तारी है। टीआरपी मामले को ही लेकर पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खनचंदानी को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गयी थी।
टीआरपी घोटाले का मामला इस साल अक्टूबर में सामने आया था, जब हंसा रिसर्च ने एक शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि, जिन घरों में बार-ओ मीटर लगे हैं, उन घरों को भुगतान करके कुछ टीवी चैनल्स दर्शकों की संख्या में हेरा फेरी कर रहे हैं।